Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिग बॉस 11 : नॉमिनेशन में घिरे घरवाले, पड़ोसियों ने की जमकर खिंचाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Big Boss 11
'बिग बॉस 11' अपने अनोखे अंदाज में शूरु हो चुका है। कॉंट्रोवर्सीज़ से भरे इस शो को अभी सिर्फ दो ही दिन हुए हैं और शो में विवादों की बारिश सी हो रही है। सब कुछ बहुत जल्दी-जल्दी हो रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स यानी कि घरवालों ने अपना असली रंग बहुत जल्दी दिखाना शुरु कर दिया है। शो के कंटेस्टेंट्स में ओपन नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी जल्द ही शूरु हो गई। 
 
इस दौरान सभी को सारे घरवालों के सामने किन्हीं दो लोगों को वजह बताकर नॉमिनेट करना है। जिसके बाद नॉमिनेट करने वाले के चेहरे पर मुहर भी लगाई जानी है। नॉमिनेशन में चार लोग नॉमिनेट होते हैं, जिसमें शामिल हैं शिल्पा, हिना, ज्योति और जुबेर। लेकिन बिग बॉस का कहना है कि यह प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है और इसका फैसला पड़ोसियों को करना है। बिग बॉस ने पड़ोसियों को टास्क दिया है, जिसमें उन्हें नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को सुरक्षित करना है और बाकी घर वालों में से दो को नॉमिनेट करना है। यह बड़ा ही दिल्चस्प टास्क है। जब तक पड़ोसियों का फैसला आ रहा था तब तक घरवालें भी अपने नॉमिनेशन को लेकर चर्चा कर रहे थे और गर्मागर्मी होना स्वाभाविक था। 
 
थोड़े ही वक्त बाद बिग बॉस बताते हैं कि पड़ोसियों का फैसला आ गया है। पड़ोसियों ने हिना को सुरक्षित करना चाहा, क्योंकि वह सुलझी हुई है। इसके बाद पड़ोसियों ने अर्शी और बंदगी को नॉमिनेट किया। सफाई के तौर पर उन्होंने बताया कि अर्शी के बात करने का तरीका पड़ोसियों को पसंद नहीं आया और बंदगी पहले कहती थीं कि मैं कॉमनर्स की सिलेब्रिटी हूं और अब दिखाई नहीं देतीं। 
 
इस नॉमीनेशन के बाद एक बार फिर बिग बॉस के घर में लड़ाईयों का दौर शूरु हुआ। सभी घरवाले साथ हैं और विकास, आकाश से लड़ लेते हैं। इसी बीच में पड़ोसियों का फोन आता है और अर्शी फोन उठाती हैं और सवाल करती हैं कि मेरे बात करने का तरीका क्यों अच्छा नहीं लगा। आखिर में रात तक सब कुछ शांत हुआ। विकास भी आकाश को समझाते दिखे कि उन्होंने जो कुछ भी कहा था उनके भले के लिए बोला। अब देखना होगा कि बिग बॉस का अगला एपिसोड अपनी नई थीम के साथ क्या नया ट्विस्ट लेकर आता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल देव की पत्नी बनेंगी बॉलीवुड की यह टॉप एक्ट्रेस