Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं चाहती हूं कि लोग मुझसे नफरत करें- हिना खान

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैं चाहती हूं कि लोग मुझसे नफरत करें- हिना खान
एकता कपूर के फेमस शो 'कसौटी जिंदगी के 2' शानदार तरीके से टेलीविज़न पर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो की वैम्प 'कोमोलिका' की भी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। शो नए अंदाज़ में है तो 'कोमोलिका' का भी नया अवतार होना तो बनता है। इस नई कोमोलिका को भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। 
 
इस अवतार में दर्शक पहली बार हिना खान को देख रहे हैं। कई वर्षों तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संस्कारी बहु का किरदार निभाकर थक चुकी हिना अब नए और बिल्कुल ऑपोजिट किरदार के लिए तैयार हैं। बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में भी सभी ने उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार देखा ही था। इस शो में मिल रहे रिस्पांस से हिना खान काफी खुश हैं। 
 
हिना खान का कहना है कि नई 'कोमोलिका' पुरानी वैम्प से बिल्कुल अलग है। पुराने और नए शो के किरदारों के बीच तुलना नहीं होना चाहिए क्योंकि हर एक्टर किरदार को अपने तरीके से निभाता है। हिना ने यह भी कहा कि यही एकता कपूर भी चाहती थीं और इसीलिए इस वैम्प के लुक में नयापन लाया गया है। हिना खान ने आगे की बातचीत में बताया कि शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संस्कारी बहू का किरदार निभाने के बाद कोमोलिका का निगेटिव रोल निभाना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा। क्योंकि मैने इससे पहले नेगेटिव किरदारों को एक्सप्लोर नहीं किया है। 
 
हिना ने आगे की जर्नी के बारे में बताया कि मुझे यकीन है कि यह एक बेहतरीन अनुभव रहेगा। साथ ही काफी चुनौती पूर्ण भी होगा क्योंकि मैं चाहती हूं कि लोगों का दिल जीतने के अलावा वो इस किरदार के रुप में मुझसे नफरत भी करें। आखिर हर एक्टर यह चाहता है कि उसे उसके किरदार के रुप में जाना जाए चाहे वह नेगेटिव ही क्यों ना हो। 'कसौटी जिंदगी के' शो में पहले कमोलिका का किरदार उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था। वे आज भी उसी नाम से जानी जाती हैं। हिना खान भी लोगों के दिलों में अपनी नई छाप छोड़ना चाहती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जॉन अब्राहम के साथ बाटला हाउस में अहम भूमिका निभाएंगी नोरा फतेही