sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन बनेगा करोड़पति को मिला सात करोड़ का विजेता

कौन बनेगा करोड़पति, अचिन नरूला, सार्थक नरूला, Kaun Banega Crorepati, Achin Narula, Sarthak Narula, KBC

Advertiesment
हमें फॉलो करें कौन बनेगा करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति में इतिहास बन गया। केबीसी 8 को सात करोड़ रुपये का विजेता मिल गया है। यह काम किया है अचिन नरूला और सार्थक नरूला। दोनों भाई हैं। दिल्ली के रहने वाले भाइयों ने केबीसी 8 के जोड़ी स्पेशल एपिसोड में चौदह प्रश्नों का जवाब देकर सात करोड़ रुपये का इनाम अपने नाम कर लिया है। 
अचिन एक मार्केटिंग मैनेजर है जबकि सार्थक विद्यार्थी है। अचिन पिछले दस साल से हॉट सीट पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में मात खा जाते हैं। आखिरकार उनकी मेहनत और धैर्य काम आई और इस बार वे इस गेम शो का सबसे बड़ा इनाम जीतने में सफल रहे। 
 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव सेठ का कहना है 'यह हम सभी के लिए यादगार क्षण है और हम अचिन और सार्थक को बधाई देते हैं।' बिग सिनर्जी मीडिया लि. के चेअरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ बसु कहते हैं 'इस शो के शुरू होने से ही हम इस क्षण का इंतजार कर रहे थे। मुझे खुशी है कि अपनी बुद्धि के बल पर अचिन और सार्थक ने महाजैकपॉट जीत लिया।  
webdunia
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi