टेलीविजन पर प्रसारित धारावाहिक 'नागिन' काफी हिट रहा। हालांकि इस शो की आलोचना भी हुई, लेकिन आम दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। 'नागिन' का प्रसारण बंद होने से फैंस काफी निराश हो गए थे, लेकिन जल्दी ही इस धारावाहिक का सीज़न 2 शुरू होने वाला है और बेसब्री से इसका इंतजार किया जा रहा है।
'नागिन' के जरिये मौनी रॉय की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। उनके फैंस की संख्या काफी बढ़ गई है। इस बात को ध्यान में रख कर मौनी रॉय को 'नागिन' के दूसरे सीज़न में भी लीड रोल निभाने का अवसर दिया जा रहा है। खास बात यह है कि वे डबल रोल में नजर आ सकती हैं। पिछले सीजन में उन्होंने शिवन्या का रोल निभाया था और दूसरे भाग में वे शिवन्या का रोल भी अदा कर सकती हैं।
दूसरे सीज़न में ज्यादातर कलाकार पहले सीज़न वाले रहेंगे।