टीवी पर टीआरपी में नबंर एक शो नागिन की इच्छाधारी नागिन मोनी रॉय के नखरे सातवें आसमान पर हैं। वे इन दिनों अपने सीरियल ‘नागिन 2’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन सीरियल ‘नागिन’ के अलावा मोनी अपने व्यहार को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं।
बताया जा रहा है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले तो मोनी काफी देर से पहुंचीं और पत्रकारों से उनका व्यवहार भी अच्छा नहीं रहा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक रिपोर्टर ने मोनी से उनके होंठों बारे में सवाल पूछा तो मोनी भड़क गईं और रिपोर्ट को ही धमकी दे डाली।
मोनी ने रिपोर्टर को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह ऐसे सवाल करेंगे तो वो उसे आगे से कभी कोई इंटरव्यू नहीं देंगी। इतना ही नहीं मोनी ने कहा कि आप मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करलें आपको अपने सारे सवालों के जवाब खुद ब खुद मिल जाऐंगे।
बता दें कि मोनी बहुत जल्दा नागिन के सीजन 2 में भी नजर आने वाली हैं। इस शो में मौनी का डबल रोल होगा। यानी मां भी मोनी ही बनेंगी और बेटी भी।