Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘गुड़ खा के’ म्यूजिक वीडियो के अंडरवाटर सीन के दौरान शांतनु माहेश्वरी ने बचाई ऋचा सिन्हा की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gud Khake
, बुधवार, 22 जनवरी 2020 (15:13 IST)
टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी ने एक अंडरवाटर सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अपनी को-स्टार ऋचा सिन्हा को डूबने से बचाया। यह घटना उस वक्त हआ जब वे दोनों जयुपर में सिंगर एश किंग के नए म्यूजिक वीडियो ‘गुड़ खा के’ के लिए शूटिंग कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, एक शॉट के लिए शांतनु और ऋचा को एक अंडरवाटर सीन करना था। शूटिंग के दौरान ऋचा का संतुलन बिगड़ा और डूबने लगीं, तो शांतनु ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें खींच कर पानी से बाहर निकाला।

इस घटना के बारे में बताते हुए ऋचा ने कहा, ‘गुड़ खा के’ वीडियो का सबसे मुश्किल पार्ट था- अंडरवाटर सीन। शूटिंग के दौरान अचानक मुझे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और मुझे लगा कि मैं अब बाहर नहीं आ पाऊंगी। शुक्र है कि शांतनु ने मुझे बचा लिया। उन्हें अहसास हो गया कि मैं पानी से बाहर नहीं आ पा रही हूं और उन्होंने मुझे डूबने से बचा लिया। ये बहुत डरावना था लेकिन मुझे जो आउटपुट मिला उससे मैं बहुत खुश हूं।
 

एश किंग का म्यूजिक वीडियो ‘गुड़ खा के’ 19 जनवरी को रिलीज हो चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमृता सिंह से तलाक पर सैफ अली खान ने दिल खोलकर की बात, कहा- ‘मैं उस समय केवल 20 साल का था....’