Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रुति कंवर : 'पवित्र रिश्ता' से लेकर 'डोली अरमानों की' तक!

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रुति कंवर
भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्राइम टाइम ड्रामा 'पवित्र रिश्ता' में ओवी के नाम से मशहूर श्रुति कंवर अब जल्द ही जी टीवी के लोकप्रिय शो 'डोली अरमानों की' में प्रवेश करने जा रही हैं। सम्राट की सिस्टर-इन-लॉ कंचन (विभूति ठाकुर) की दूर की कजिन राधा का रोल निभा रहीं श्रुति इस शो में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आती हैं, जहां उरमी (नेहा मारडा) ने अंतत: अपने हिंसक पति सम्राट (मोहित मलिक) से तलाक लेने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
राधा इसमें एक युवा, सुंदर और शांत स्वभाव की छोटे शहर की लड़की बनी हैं जिन्हें सम्राट के पांच साल के बेटे शौर्य का ख्याल रखने के लिए उनके घर लाया जाता है। श्रुति बताती हैं- 'राधा का मेरा किरदार मेरे पिछले किरदारों से बिलकुल अलग है। राधा एक छोटे शहर की युवती है जिसने पैदा होते ही अपनी मां को खो दिया था और अब हाल ही में उसके‍ पिता की मृत्यु हुई है। वह एक गरीब परिवार से है और अब वे अनाथ हो गई हैं। जब वह सम्राट के घर आती है तो उसके लिए यह एक नई दुनिया होती है, जो उसने पहले कभी नहीं देखी। वह अमीरी और विलासिता की चकाचौंध देखकर हैरान रह जाती है। मैं इस शो में आने को लेकर वाकई उत्साहित हूं और इसमें मेरा किरदार भी महत्वपूर्ण है।
इस शो की वर्तमान कहानी में उरमी अकेले अपने हिंसक पति के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है लेकिन राधा के आ जाने से एक दिलचस्प मोड़ आएगा। इस शो में आगे दिखाया जाएगा कि गांव की शर्मीली राधा सम्राट के प्रति आकर्षित होने लगती है और उसका यह आकर्षण दिनोदिन बढ़ता जाता है, लेकिन सम्राट उसे सिर्फ अपना आसान शिकार समझता है। आगे कुछ दिलचस्प घटनाक्रमों में दिखाया जाएगा कि राधा कैसे सम्राट के जीवन में भूचाल ले आती हैं। 
 
देखते रहिए 'डोली अरमानों की' हर सोमवार से शुक्रवार रात 10.00 बजे सिर्फ जी टीवी पर और जानिए बहुत कुछ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi