लोगों के चेहरे पर अपने अभिनय से मुस्कान लाने वाले कॉमेडियन सोहित विजय सोनी के चेहरे से हंसी उड़ी हुई है। वे दु:खी हैं। देश में बलात्कार को लेकर हो रही घटनाओं से विचलित हैं।
हाल ही में एक बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई। इस घटना की जितनी भर्त्सना की जाए कम है।
सोहित कहते हैं 'जब से मुझे इस घटना के बारे में पता चला है मैं बेहद दु:खी हूं। अंदर तक हिल गया हूं। इसे धर्म का रंग दिया जा रहा है जो कि पूरी तरह गलत है। मैं तो इतना चाहता हूं कि अपराधियों को कड़ी सजा मिले।'
सोहित आगे कहते हैं 'जातिवाद और धर्म को पूरी तरह समाप्त कर देना चाहिए। हमारा एक ही धर्म होना चाहिए, इंसानियत का। जातिवाद के कारण ही अपराध हो रहे हैं।'
तेनालीराम और भाभीजी घर पे हैं जैसे सफल धारावाहिक का हिस्सा रहने वाले सोहित कहते हैं 'मुझे दु:ख होता है कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता हूं, लेकिन मेरी सरकार से गुजारिश है कि वे सख्त रवैया अपनाए और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका ध्यान रखे।'