Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धमाका... सुधा चंद्रन यानी यामिनी छोड़ रही हैं नागिन?

हमें फॉलो करें धमाका... सुधा चंद्रन यानी यामिनी छोड़ रही हैं नागिन?
नागिन 2 भी टीआरपी चार्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है। इस शो के फैंस इसके हर एपिसोड का बेकरारी से इंतजार करते हैं और फिर इसके कलाकारों की जमकर तारीफ भी। फैंस के लिए आ रही है एक चौंकानेवाली खबर। सुधा चंद्रन यानी यामिनी शायद शो जल्द ही छोड़ सकती हैं।  


 
खबर है कि सुधा की शो के निर्देशक कौशल ज़वेरी के साथ जमकर अनबन हुई है। कौशल को सुधा के सेट पर स्क्रिप्ट पकड़े रहने से दिक्कत थी। चीज़े और बिगड़ गईं जब सुधा ने कहा कि अगर स्क्रिप्ट नहीं तो क्या वे बीअर का ग्लास पकड़ें? 
 
निर्देशक कौशल को लगता है कि वह कभी भी पहले से स्क्रिप्ट नहीं पढ़तीं और इसलिए शूटिंग के दौरान वह स्क्रिप्ट साथ  रखती हैं। उनकी इस आदत के कारण शूटिंग में देर हो जाती है। 
 
सुधा का कहना है कि किसी भी कलाकार के लिए संभव ही नहीं कि वह सारी लाइनें याद कर ले। उनके झगड़े के पहले, सुधा ने अपने सीन खत्म कर लिए थे और वे वेनिटी वेन में जा चुकी थीं। वह प्रोडक्शन हाउस को इस मुद्दे के बारे में बता चुकी थीं। कौशल ने इस मुद्दे पर माफी मांगने से इंकार कर दिया और कहा कि वे ही सही हैं। 
 
झगड़ा यदि शीघ्र नहीं सुलझता तो सुधा यह शो छोड़ सकती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शर्मिंदा हो जाती है करीना कपूर इस बात को लेकर सास के सामने