Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सन्नी लियोन और पिछली जिंदगी की घटनाओं की आहट

Advertiesment
हमें फॉलो करें सन्नी लियोन
सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविजन पर प्रसारित हॉरर शो आहट सीजन 6 अपनी जबर्दस्त अवधारणा, खतरनाक स्टंट, वास्तविक लोकेशंस और खास विजुअल इफेक्ट्स के लिए मशहूर है। इसने अपनी बेहतरीन कहानियों से दर्शकों को खूब डराया है।
शो में टेलीविजन जगत की कुछ लोकप्रिय सेलीब्रिटीज अपने हास्य परफॉर्मेंस से एक्स्ट्रा तड़का लगाते हैं। सेलीब्रिटीज की इस सूची में एक और नया नाम जुड़ने वाला है और वह है बॉलीवुड अभिनेत्री एवं ग्लैमर डॉल सन्नी लियोन का।
 
कई यादगार फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर अपनी हॉट छवि का प्रदर्शन करने के बाद निर्भीक एवं खूबसूरत अदाकारा सन्नी लियोन हॉरर शो में अपने अभिनय से प्रशंसकों को डराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
 
प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र ने शो के साथ सन्नी लियोन के जुड़ाव के विषय में बताया कि सन्नी लियोन ने आहट सीजन 6 की शूटिंग प्रारंभ कर दी है। एपिसोड का प्रसारण अगले सप्ताह किया जाएगा।
 
इस एपिसोड की कहानी के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि सन्नी लियोन अंकिता की भूमिका अदा करेंगी। दरअसल, अंकिता ने लैला का पुनर्जन्म लिया है। लैला अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री थी, एक व्यक्ति द्वारा पीछा करने के दौरान उसकी हत्या कर दी जाती है। अब अंकिता को उसकी पिछली जिंदगी की घटनाएं डराती हैं। वह इन परिस्थितियों से किस तरह उबरेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।
 
खैर, यह दिलचस्प कहानी दर्शकों पर गहरा असर छोड़ेगी जिसे वे  लंबे समय तक याद रखेंगे। आहट में सन्नी लियोन के अद्भुत परफॉर्मेंस को देखना न भूलें, 6 अप्रैल को रात 11 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविजन पर!
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi