Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट

क्या जेठालाल फंस गया जुए की लत में?

Advertiesment
हमें फॉलो करें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नया ट्विस्ट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नया ट्विस्ट आया है। जेठालाल फंस गया है जुआरियों के चक्कर में और बापू जी पर पड़  गया है गुस्से का भयंकर दौरा। 
 
एक दिन जब बापू जी ने जेठालाल से सुबह-सुबह सैर पर चलने के लिए कहा तो जेठालाल ने बोला कि क्यों न सब मिल कर ताश खेलें। गुस्साए बापू जी अकेले ही सैर पर चले जाते हैं, पर अगले दिन ही बापू जी के पास एक अनजान आदमी का फोन आता है कि जेठालाल जुए में 35000 रुपये हार गया है। वह धमकी देता है कि अगर पैसे न लौटाए तो अंजाम बहुत बुरा होगा। जेठालाल के लाख समझने पर भी बापूजी उस पर विश्वास नहीं करते और यहीं से शुरू होती है सस्पेंस की नई कहानी। 

webdunia

 
बापू जी गोकुलधाम की स्त्रियों से 35000 रुपये उधार लेकर उस व्यक्ति को लौटाने जाते हैं और पता लगने पर सभी पुरुष पुलिस के पास जाते हैं। उनकी प्लानिंग के अनुसार जेठालाल, भिड़े और अय्यर जुआरी बनकर बंदरवाड़ा जाते हैं ताकि उन बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ सकें, पर बापूजी वहां पर उन तीनों को देख लेते हैं और उन्हें विश्वास हो जाता है कि जेठालाल जुए की लत में फंस चुका है।  
 
इस बारे में दिलीप जोशी कहते हैं 'बहुत ही मजेदार है ये पूरा का पूरा कथासार। आप सोच भी नहीं पाएंगे कि असलियत क्या है। जुआ खेलना, जीतना, हारना और किसी भी तरह से उसके लपेटे में आना हर तरह से बहुत खतरनाक हैं।' 
 
क्या जेठालाल वाकई में बेटिंग और जुए के चककर में आ गया है? इस ट्रैक का प्रसारण 30 नवंबर से सोमवार से शुक्रवार तक रोज रात 8.30 बजे से सब टीवी पर होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमाई के मामले में बॉलीवुड के टॉप 10 एक्टर्स