बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल टेलीविजन चैनल जी टीवी पर शुरू होने वाले अपने नए शो को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हैं। एकदम नए कंसेप्ट पर आधारित जी टीवी का शो ‘कनेक्टेड हम तुम’ छह महिलाओं के जीवन को रोचक अंदाज में प्रस्तुत करेगा। इसे अभय देओल होस्ट करने वाले हैं।
पिछले हफ्ते शो ‘कनेक्टेड हम तुम’ को लेकर हुई घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसको लेकर उत्सुकता बढ़ चुकी है। सुनने में आया है कि अभिनेता अभय देओल ने भी इस शो को होस्ट करने के लिए हां कर दी है। कनेक्टेड हम तुम के सेट्स लाउड और दिखावटी ना हो कर एक सुखद आश्चर्य लिए होंगे। शो के सेट्स के लिए नए आइडिया पर काम किया जा रहा है।
शो को लेकर की गई प्लानिंग के अनुसार इसे एक मॉडर्न होम की पृष्ठभूमि में शूट किया जाएगा। होस्ट अभय देओल के विचारों की ही तरह इस घर के रूम और फर्नीचर जीवंत, नए रंग, शानदार फर्निशिंग, मॉडर्न गैजेट्स और ग्रेफेटी लिए होंगे। पूरे घर को अभिनेता रजत कपूर की पत्नी और जानी मानी इंटीरियर डिजाइनर मीनल अग्रवाल ने तैयार किया है।
मीनल ने बताया कि सेट्स को डिजाइन करते वक्त हमने दर्शकों की चाहत के अनुसार सोचना शुरू किया। हमने उस तरह से सोचा जैसा कोई व्यक्ति अभय देओल के घर को लेकर कल्पना करता है। सेट्स कुछ ऎसा होना चाहिए था जो अभय की संवेदनशीलता, सोच और उनके व्यक्तित्व को प्रतिबिंबित करे।
अभय देओल ने सेट्स की तारीफ करते हुए कहा कि जब मैंने पहले दिन सेट देखा तो मुझे लगा कि मैं अपने घर के लिविंग रूम में आ गया हूं। मुझे लगता है मीनल ने एक शानदार काम किया है। देखिए अभय देओल को शो ‘कनेक्टेड हम तुम‘ में 3 जून से केवल जी टीवी पर।