Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋषि, संजू और नीतू का धमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऋषि, संजू और नीतू का धमाल
PR
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी रील और रीयल लाइफ दोनों ही जगह बेहद प्रसिद्ध है। दोनों पर फिल्माए गए अधिकांश हिट रहे हैं और आज भी चाव से सुने जाते हैं। ये दोनों शुक्रवार को प्रदर्शित होने वाले स्टार वाइस ऑफ इंडिया में शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस दिन सभी प्रतियोगी इन पर फिल्माए गए गीत ही गाएँगे।

कार्यक्रम की शुरूआत अभिजीत और अल्का याज्ञनिक ‘खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे’ से करेंगे। इसके बाद सारे प्रतियोगी अपने जौहर दिखाएँगे। ‘मैं शायर तो नहीं’ सुनने के बाद नीतू का कहना है कि इश्मीत की आवाज उनके बेटे रणबीर पर एकदम सूट होती है।

webdunia
PR
आभास द्वारा गाए गीत ‘हैं अगर दुश्मन’ ने तो नीतू को इतना खुश कर दिया कि उन्होंने खड़े होकर आभास के लिए तालियाँ बजाईं। वहीं ऋषि की आँखों में से आँसू आ गए। शनिवार के दिन संजय दत्त इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ‘ऐ शिवानी’ पर वे स्टेज पर थिरकेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi