ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कलर्स का नया शो ‘मिसेस पम्मी प्यारेलाल’

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिसेस पम्मी प्यारेलाल
इन दिनों आप कलर्स चैनल पर आने वाले नए शो मिसेस पम्मीप्यारे लाल के प्रोमोस को एंजॉय कर रहे हैं। ना जाने कहां से आई है ना जाने कहां को जाएगी दीवाना किसे बनाएगी ये लड़की। ये गाना इस कॉमेडी शो पर पूरी तरह से फिट बैठता है क्योंकि मिसेस पम्मी के है लाखो दीवाने। फिर वो मोहल्ले का हलवाई हो या फिर जिम ट्रेनर। टीनएज लड़का हो या 60 साल का बुड्ढ़ा। यहां सब मिसेस पम्मी के दीवाने है।

यह शो 15 जुलाई से शाम 7 बजे कलर्स पर शुरू होने जा रहा है इस शो के प्रोमोज से ही लग रहा है कि यह शो वाकई में मजेदार होगा।

काफी विचित्र सी दिखने वाली मिसेस पम्मी के इतने दीवाने। यह फनी ड्रामा दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा। शो के बारे में वीकडे प्रोग्रामिंग के हेड प्रशांत भट्ट का कहना है कि हम हमेशा ही कुछ नया दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं जिससे कि दर्शकों को बोरियत महसूस ना हो। इसीलिए दर्शकों के मनोरंजन के लिए हम लेकर आ रहे है मिसेस पम्मी प्यारेलाल। यह शो बेहद ही मजेदार है। इस शो के किरदार और शो की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।

PR
PR


इस शो में एक विचित्र से परिवार को दिखाया गया है। जो कि दर्शकों का मनोरंजन करेगा। यदि दीवा मिसेस पम्मी की बात की जाए तो खुद मिसेस पम्मी का कहना है कि मैं बहुत सुंदर हूं और यह बात मुझे पता है इसीलिए तो मोहल्ले के सभी लोग मेरे आगे पीछे घूमते रहते हैं। मैं एक फैशन से प्यार करने वाली महिला हूं।

प्लेटाइम क्रिएशन के हेमल थक्कर का कहना है कि मिसेस पम्मी प्यारेलाल बेहद ही कॉमेडी से भरा शो है। हमें यकीन है कि यह शो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। शो की स्क्रिप्ट के बारे में उनका कहना है कि इस शो में दर्शकों के मनोरंजन के लिए वह सभी चीजे है जो कि एक कॉमेडी शो में होना चाहिए।

इस शो में उषा नटकरनी (दादी), रिंकु घोष (मोहिनी), मजहर ( रंजीत), विंध्या तिवारी (गायत्री), डिंपल झांग्यानी (मिंटी), करण गोदवानी (राहुल) तथा सुनील पाल (नूडल बाबा) के किरदारो में नजर आएंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi