Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कारनामे कौशल्या बुआ के

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरी मां
लाइफ ओके चैनल पर सोमवार से रविवार रात 9 बजे प्रसारित होने वाले धारावाहिक मेरी मां नए किरदार ने प्रवेश किया है। ये किरदार है कौशल्या बुआ का और इसके जरिए वागले की दुनिया में श्रीमती वागले का किरदार करके मशहूर हुईं अदाकारा भारती अचरेकर की छोटे परदे पर वापसी हो रही है।

कौशल्या बनकर आ रहीं भारती अचरेकर की इस सीरियल में एंट्री को लेकर इसमें काम करने वाले कलाकार काफी उत्साहित हैं। सीरियल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कौशल्या बुआ थोड़ा पुराने संस्कारों की और तुनक मिजाज महिला हैं।

वो थोड़ी खड़ूस हैं, थोड़ी मुंहफट हैं और पुराने ख्यालों की भी हैं। उनका मानना है कि बहुओं को अपने घर से कभी खाली हाथ नहीं आना चाहिए। यही नहीं, बहुओं के घर से आने वाले सामान में भी कोई कमी नहीं होनी चाहिए। तो ऐसी हैं ये कौशल्या बुआ। उनके आने से और क्या-क्या धमाचौकड़ी मचने वाली है, इसके लिए देखते रहिए मेरी मां।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi