‘क्या आप पाँचवीं पास से तेज हैं?’ कार्यक्रम को शुरू होने में अभी समय है, लेकिन लोगों के बीच इस कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साह है। यह बात उस दौरान पता चली जब इस कार्यक्रम की टीम देश के विभिन्न शहरों में प्रतियोगियों को ढूँढने के लिए निकली।
हर शहर में बड़ी संख्या में लोग ऑडिशन के रजिस्ट्रेशन के लिए नजर आए। सिलेक्शन कमेटी के सामने प्रतियोगियों का चयन करना टेढ़ी खीर था। समाज के हर आयु और वर्ग के लोग ऑडिशन के लिए आए थे। इनमें पॉयलट, अध्यापक, वकील, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डॉक्टर, संगीतकार, गायक और अभिनेता भी शामिल थे।
इस कार्यक्रम की टीम भोपाल, बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में जा चुकी है और सभी जगह उन्हें दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली। सभी के चेहरे पर पाँच करोड़ रुपए जीतने का विश्वास नजर आ रहा था।
कुछ लोगों का मानना था कि यह कार्यक्रम बच्चों का खेल है। लेकिन उन्हें ये साबित करना होगा कि वे पाँचवीं पास से तेज हैं।