मनोज तिवारी का कहना है : ‘इस शो से जुड़कर मैं बहुत खुश हूँ। यह पहला अवसर है जब मैं किसी टीवी शो में मेजबान बना हूँ। इसकी परिकल्पना और इसके आयाम को लेकर मैं रोमांचित हूँ। यह शो मौज-मस्ती और रोमांच से भरपूर होगा।‘
रोशनी चोपड़ा का कहना है :
‘चक दे बच्चे का हिस्सा बनकर मैं उत्साहित हूँ क्योंकि यह शो अन्य दूसरे शो से अलग है। टीवी पर आजकल हम ऐसे शो देखते हैं जो या तो बच्चों की गायकी परखते हैं या फिर उनके नृत्य को। जबकि इस शो में नृत्य और गायकी दोनों की परख की जाएगी। बच्चों के कारण यह शो अपने आप में अनूठा और मौज-मस्ती से भरा होगा। इस शो के जरिए मुझे अपने बचपन की बातें याद आ गई हैं। मैं बड़ी उत्सुकता से इसका इंतजार कर रही हूँ।‘