Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चक दे यारा

फिल्म और क्रिकेट का संगम

Advertiesment
हमें फॉलो करें चक दे यारा शाहरुख
वर्ष 2008 के स्वागत के लिए स्टार प्लस ने ‘चक दे यारा’ नामक अनोखा कार्यक्रम बनाया है। अनोखा इसलिए कि इसमें फिल्म और क्रिकेट स्टार साथ नजर आएँगे। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी इस कार्यक्रम में दिखाई देंगे।

बॉलीवुड से किंग खान शाहरुख, करीना कपूर, कोएना मित्रा, दिया मिर्जा, साजिद खान और विद्या मालवदे कार्यक्रम का ग्लैबर बढ़ाएँगे वहीं क्रिकेट स्टार सचिन तेंडुलकर, शोएब अख्तर, सौरव गांगुली, श्रीसंथ, युवराज, गंभीर, सहवाग, इरफान, हरभजन, युवराज और शोएब मलिक भी अपना जलवा दिखाएँगे।

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भले ही मैदान पर एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हो, लेकिन यहाँ वे साथ में झूमेंगे, नाचेंगे और गाएँगे। साजिद खान और ‘चक दे इंडिया’ में हॉकी टीम की कप्तान की भूमिका निभाने वाली विद्या इस कार्यक्रम की एकंरिंग कर दर्शकों को गुदगुदाएँगे।

शोएब मलिक और धोनी अपनी-अपनी टीम के साथियों के साथ एक जबदरस्त आयटम पेश करेंगे। श्रीसंथ के डांस को करता देख तो शाहरुख खान भी दंग रह गए। हरभजनसिंह ने तो दीया मिर्जा को ही प्रपोज़ कर दिया। शाहरुख ने ‘देवदास’ के संवाद हिंदी में बोले और युवराज से कहा कि वह उनका पंजाबी अनुवाद कर सुनाएँ।

webdunia
धोनी ने शाहरुख के साथ ‘डॉन’ के गाने पर डांस किया। करीना, दीया और कोएना भी शाहरुख के साथ थिरकती हुई दिखाई देंगी। कोरियोग्राफर गणेश हेगडे और नीति मोहन भी परफॉर्म करेंगे।

30 दिसंबर की रात दस बजे स्टार प्लस पर इस कार्यक्रम को देखा जा सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi