Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छोटे उस्ताद ने रुलाया रजत को

21 दिसंबर को छोटे उस्ताद का स्पेशल एपिसोड

Advertiesment
हमें फॉलो करें छोटे उस्ताद
‘छोटे उस्ताद’ में शुक्रवार 21 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा। यह तीन घंटे का विशेष एपिसोड होगा। क्रिसमस के अवसर पर सभी ‘चमत्कारी’ बाल कलाकार ‘अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया- छोटे उस्ताद’ कार्यक्रम में स्टेज पर अपनी गायकी का प्रदर्शन करेंगे।

इस एपिसोड में मस्ती और धमाल मचेगी। इस अवसर पर सांता क्लॉज प्रत्येक प्रतियोगी को शुभकामना देने आएगा। इसके साथ ही युवा पृथ्वीराज की भूमिका निभाकर प्रशंसा बटोरने वाले रजत टोकस की उपस्थिति सभी बारह छोटे उस्तादों का उत्साहवर्द्धन करेगी। रजत न केवल इन नन्हें उस्तादों से प्रभावित हुए बल्कि इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर उन्होंने भी इस रोमांच का अनुभव लिया।

webdunia
त्योहार के मिजाज को बरकरार रखते हुए आभास ने प्रतियोगी के साथ ‘तारे जमीं पर’ का ‘बम बम भोले’ गाकर एक शानदार शाम की शुरूआत की। सभी प्रतियोगियों ने गाने के साथ-साथ इस गाने की धुन पर नृत्य भी किया।

अन्वेषा ने मंच पर आकर ‘चंदा रे’ गीत गाया। निर्णायक प्रीतम ने तो उसकी आवाज को श्रेया घोषाल के समान बताया। प्रतियोगियों में सबसे छोटे अबीर ने ‘हल्का-हल्का-सा ये नशा’ गाया।

पहाड़ी ड्रैगन के नाम से मशहूर प्रकृति गिरी ने ‘तिनका-तिनका’ गाया। रामपुर के अरीब ने ‘जिया धड़क-धड़क जाएँ’ गाकर तारीफ बटोरी। श्रेया बहुत खुश हुईं कि अरीब ने जब से उनकी सलाह मानी है तब से उसकी गायकी में और भी निखार आया है।

सोनिया, व्योम और ऐश्वर्या को भी प्रशंसा मिली। मानसी के गायन से तो रजत टोकस इतने प्रभावित हुए कि मंच पर जाकर उसे गले लगा लिया। चार प्रतियोगी जिन्हें एसिड टेस्ट पास करना है वे हैं- गीताश्री, शैली, जयंत और अल्पांश।

webdunia
जयंत ने ‘मैं जहाँ रहूँ’ गाकर अपने गायन से सभी की आँखों में आँसू भर दिए। इस अवसर पर रजत ने कहा ‘मैं अपने जीवन में कभी नहीं रोया हूँ, लेकिन जयंत ने मुझे रूला दिया है।‘

सभी 12 प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन उनमें से एक बाहर हो गया है। ‘नच बलिए’ का ग्रैंड फाइनल होने के कारण ‘अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया’ का एपिसोड शनिवार 22 दिसंबर को प्रसारित नहीं होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi