अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। वाइल्ड कार्ड के जरिए आठ प्रतियोगियों को प्रवेश दिया गया है।
ये भाग्यशाली हैं : गीताश्री, मानसी, अबीर, आभास, शैली, जयंत, अरीब और अबीर।
जाहिर है कि ये अब मुकाबला करने में पीछे नहीं हटेंगे और दर्शकों को अपनी मधुर आवाज में आकर्षित करने की कोशिश करेंगे।
इस बार कार्यक्रम में एक नहीं बल्कि कई स्टार्स शामिल होंगे। सैफ अली खान, कैटरीना कैफ, समीरा रेड्डी और कैटरीना कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे। ये सभी ‘रेस’ फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।
सभी प्रतियोगी ‘रेस’ फिल्म का ‘अल्लाह दुहाई’ गाकर इनका स्वागत करेंगे। यह शो स्टार प्लस पर शनिवार नौ फरवरी रात दस बजे प्रसारित होगा।