जी टीवी पर प्रसारित हो रहे डांस रिएलिटी शो डीआईडी सुपरमॉम्स का इस हफ्ते का एपिसोड बड़ा ही मजेदार होने वाला है क्योंकि इस बार यहां पर थीम है पहला प्यार। जहां सभी सुपरमॉम्स अपने पहले प्यार को याद करके डांस करेंगी वहीं शो पर सभी अपने पहले प्यार की यादें ताजा करेंगे।
शो की जज फराह ने अपना पहला प्यार बताया कि किस तरह उन्हें मिथुन दा पर क्रश हो गया था। उन दिनों वे अपने पर्स के साइज का उनका फोटो लेकर चलती थी। इस शो पर प्रतीक बब्बर और अर्माया भी अपनी फिल्म ‘इसाक’ को प्रमोट करने के लिए इस शो में आए। सभी कंटेस्टेंट ने अपने पहले प्यार के बारें में बताया वहीं फराह ने अपना पहला प्यार मिथुन दा को बताया।
फराह ने बताया कि कैसे वे फिल्म ‘हम पांच’ को देखकर मिथुन पर फिदा हो गई थी। उन दिनों मिथुन दा डिस्को डांसर के रूप में लोकप्रिय हो चुके थे परंतु हमारे लिए तो वे रॉकस्टार थे। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी सहेलियां किस तरह दादा के गुड लुक्स पर मरमिटी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे भाई के पास आज भी दादा का उन दिनों का ऑटोग्राफ रखा है।
तो तैयार रहिए प्रतीक, अर्माया और फराह के पहले प्यार की झलक देखने के लिए सिर्फ जी टीवी पर।