स्टार प्लस पर जल्द ही शुरू होने वाले स्वस्तिक प्रोडक्शंस के धारावाहिक ‘महाभारत’ के कलाकार इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो के लिए अधिकतर कलाकारों का चयन कर चुका प्रोडक्शन हाउस, अब द्रौपदी के किरदार के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहा है। द्रौपदी का किरदार शो के मुख्य किरदारों में से एक है। खबर है कि यह रोल पाने के लिए बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियों ने अपनी जान लगा दी है।
PR PR |