छोटे पर्दे के कई टेलीविजन कमर्शियल्स एडवर्टाइजिंग में नजर आ चुकी अभिनेत्री पूनम प्रीत अब जल्द ही दर्शकों को टेलीविजन के आने वाले डेली सोप ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ में नजर आएंगी।
यह धारावाहिक फिल्मफर्म द्वारा बनाया जा रहा है तथा इस धारावाहिक को जी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार कई सारे विज्ञापनों को करने के बाद पूनम दरअसल ऐसे किरदार की तलाश में थी। जो सीधे दर्शकों तक पहुंचे। कई सारे डेली सोप के ऑडिशन देने के बाद पूनम प्रीत को धारावाहिक ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ में चुन लिया गया। इस धारावाहिक में वे रघु का किरदार निभा रहे अरहान बहल की भाभी के रोल में नजर आएंगी।
अपने किरदारो के बारे में कॉंफिडेंट रहने वाली पूनम का यह किरदार कुछ मिलाजुला सा है। इस किरदार के कई रंग है। सूत्रों के अनुसार इस धारावाहिक में पूनम, माया नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं।
अपने किरदार के बारे में पूनम का कहना है कि माया एक ऐसी लड़की है जो सिर्फ पैसे के बारे में सोचती है। वह पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है। मेरे इस किरदार में दर्शकों को कई रंग देखने को मिलेंगे। साथ ही मेरा यह किरदार काफी मजेदार भी है।