Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रेम-हीर की प्रेम-कथा में नया मोड़

हमें फॉलो करें प्रेम-हीर की प्रेम-कथा में नया मोड़
PR
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ‘किस देश में है मेरा दिल’ की कहानी 6 वर्ष आगे बढ़ रही है। इससे हीर और प्रेम की प्रेम-कहानी में एक नया और नाटकीय मोड़ आएगा।

आपस में गलतफहलमी पैदा हो जाने की वजह से दोनों प्रेमी एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं, चूँकि परिस्थितियाँ हीर को यह मानने पर विवश कर देती हैं कि प्रेम ने उसके साथ विश्वासघात किया, जबकि प्रेम को भी ऐसा ही लगता है। तब, हीर आगे बढ़ने का फैसला करती है, क्योंकि वह इस विश्वासघात को और अधिक नहीं सहन नहीं कर पाती है। वे दोनों इस बात से अनजान हैं कि यह महज एक गलतफहमी का नतीजा है।

6 वर्षों के बाद, भाग्य दोनों को एक जगह पर लाकर खड़ा कर देता है, हीर ने अभी भी प्रेम को माफ नहीं किया है। उसे भी यह पता चलता है कि हीर की एक बेटी है। क्या बच्चे से जुड़ी यह सच्चाई उन्हें एकजुट कर पाएगी? क्या प्रेम को हीर माफ कर देगी? क्या प्रेम की चाहत हीर को वापस उसकी जिंदगी में ला पाएगी?

इसके लिए देखना होगा ‘किस देश में है मेरा दिल’। सोमवार से शुक्रवार, रात 8.30 बजे, स्टार प्लस पर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi