Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलाइका के साथ ‘धूम मचा ले’

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलाइका अरोरा खान धूम मचा ले
IFM
एनडीटीवी इमेजिन पर शुक्रवार 1 फरवरी से ‘इडिया धूम मचा ले’ शुरू होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के शुरूआत में मलाइका अरोरा खान अपना जबरदस्त डांस पेश करने वाली है। म‍लाइका के प्रशंसकों को यह डांस निश्चित रूप से पसंद आएगा।

भारतीय टेलीविजन के इतिहास में यह पहला ऐसा कार्यक्रम है‍ जिसमें देश के प्रसिद्ध और प्रोफेशनल गायक एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते नजर आएँगे। जो ग्यारह प्रतियोगी इसमें भाग ले रहे हैं, उनके नाम इस प्रकार है - अनाइडा, बाबा सहगल, बाबुल सुप्रियो, देवांग पटेल, जसपिंदर नरूला, जस्सी, कमाल खान, रिचा शर्मा, सपना अवस्थी, सुनीता राव और ताज।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका शर्मिला टैगोर, शंकर महादेवन और प्रसून जोशी निभाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi