टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी बॉलीवुड की धक - धक गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस से इतनी प्रभावित हैं कि उन्होंने माधुरी से डांस सिखने की इच्छा जाहिर कर दी। श्वेता को डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के नए सीजन में माधुरी द्वारा की गई डांस स्टेप्स बहुत अच्छी लगी हैं। अब उन्होंने माधुरी से डांस सीखने की इच्छा व्यक्त की है।
श्वेता जहां इस शो में एक प्रतियोगी के रूप में भाग ले रही हैं, वहीं माधुरी शो की जज हैं। श्वेता माधुरी को अपनी डांसिंग आइडल मानने लगी हैं। उन्हें लगता है कि जब वे माधुरी से पहली बार मिलेंगी तो बेहोश ही हो जाएंगी। श्वेता ने कहा कि मैं माधुरी से ‘धक धक’ डांसिंग स्टेप्स सीखना चाहती हूं। मैं बचपन से उनकी जैसी डांसिंग स्टेप्स करने की कोशिश कर रहीं हूं परंतु मुझे नहीं पता कि मैं अभी तक उन स्टेप्स को सीख भी पाई हूं या नहीं। शो ‘झलक दिखला जा’ 1 जून से शुरू होने वाला है।