Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मिसेस कौशिक की पांच बहुएं का विशेष एपिसोड

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिसेस कौशिक की पांच बहुएं
धारावाहिक ‘मिसेस कौशिक की पांच बहुएं’ का विशेष एपिसोड जी टीवी पर बीस फरवरी को प्रसारित होगा। इसमें न केवल जी टीवी पर प्रसारित होने वाले अन्य धारावाहिक के कलाकार नजर आएंगे, बल्कि उर्वशी ढोलकिया भी विशेष भूमिका में नजर आने वाली हैं। उर्वशी इसमें मैच मेकर सावित्री देवी उर्फ सेवी का रोल अदा करने वाली हैं जो समाज के उच्च वर्ग के अविवाहितों का रिश्ता जमाती है। सेवी मुंहफट और घमंडी किस्म की महिला है।

अपने इस रोल के बारे में उर्वशी कहती हैं ‘मैं इस रोल के प्रति उत्साहित हूं। इस रोल के बदले में मुझे एक बड़े आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है जिसके लिए मुझे सजना-संवरना होगा। खुशी की बात ये है कि इस सबके बदले मुझे पैसा भी मिल रहा है। इस एपिसोड में तमाम धारावाहिकों के कलाकार भी होंगे जो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।‘

PR


इस विशेष एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लवली और कार्तिक, सत्येदव-बिंदेश्वरी की शादी के 35 वर्ष पूरे होने पर शानदार पार्टी देते हैं। इस पार्टी में सावित्रि देवी भी शामिल होती हैं और उनकी निगाह शादी के योग्य कुआरों पर है।

पार्टी में छोटी बहू की राधिका, हिटलर दीदी की इंदिरा, अफसर बिटिया की कृष्णा और यहां मैं घर-घर की खेली की आरती भी शामिल होती हैं। सभी पुनर्विवाह की आरती के बारे में पूछते हैं जो कही दिखाई नहीं देती। शोभा सोमनाथ की सीरियल की शोभा बताती हैं कि आरती अपनी खास दोस्त की शादी में गई हुई है।

सावित्री उर्फ सेवी को जब राधिका और इंदिरा बताती है कि वे आरती के लिए लड़का ढूंढने में उनकी मदद करें, लेकिन सेवी तब मना कर देती है जब उसे पता चलता है कि आरती तलाकशुदा है। वह कहती है कि तलाकशुदा और विधवा की शादी वह नहीं करवाती। इसके बाद उसे किस लड़का ढूंढने के लिए किस तरह मनाया जाता है यह एपिसोड में रोचक तरीके से दिखाया गया है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi