छोटे उस्तादों की ख्याति इतनी बढ़ गई है कि इसमें बड़े परदे के बड़े उस्ताद यानी कि बिग बी भी दिखाई देंगे।
‘छोटे उस्ताद’ का प्रोमो जब शूट किया जा रहा था तब अमिताभ बच्चन बड़े अच्छे मूड में थे। उन्होंने दोनों लड़कियों से बात की और उन्हें एकदम नॉर्मल होने के लिए कहा। वहाँ उपस्थित लोगों को बिग-बी ने कहा ‘ये आज के स्टार्स हैं, हम तो जूनियर आर्टिस्ट हैं।‘
उन्होंने देखा कि ऐश्वर्या अपनी साइज से कुछ ज्यादा ही लंबी शर्ट पहने हुए हैं। फौरन उसके कॉलर को उन्होंने ठीक किया और बोले ‘ये मेरा शर्ट आपको किसने दे दिया।‘ दोनों को अमिताभ ने इस बात की भी बधाई दी कि दोनों भारत के किसी भी रियलिटी शो के फाइनल में पहुँचने वाली पहली दो महिलाएँ हैं।
अमिताभ ‘अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद’ के अंतिम मुकाबले में 5 अप्रैल को रात 8 बजे स्टार प्लस पर दिखाई देंगे। वे इसमें बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘भूतनाथ’ को भी प्रमोट करेंगे।