रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ के इमाम सिद्दीकी को कौन भूल सकता है। जिसने सभी घर वालो के नाक में दम करके रख दिया था। अब उन्हीं इमाम का एक नया शो टाइम आउट विद इमाम आने वाला है।
यह शो एम टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। यह रिएलिटी शो सिर्फ इमाम सिद्दीकी के इर्द-गिर्द घूमेगा। इस बारे में इमाम का कहना है कि यह शो आइ मी और मायसेल्फ के तर्ज पर आधारित है। इस बारे में ज्यादा बताकर मैं शो का मजा खत्म नहीं करना चाहता। पर मैं इतना बताना चाहता हू कि इस रिएलिटी शो में वो सभी चीजें मौजूद है जो एक रिएलिटी शो में होनी चाहिए।
इमाम ने कहा कि यह एक मसालेदार शो है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि टाइम आउट विद इमाम एक कॉमेडी रिएलिटी शो है। इसके प्रमोशनल ट्रेलर्स को भी बेहद पसंद किया जा रहा है। इस शो से दर्शकों को एक नया इमाम देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि इमाम ‘बिग बॉस’ में अपने एग्रेसिव व्यवहार के कारण खबरो में आए थे। इस बारे में इमाम ने कहा कि उस समय का इमाम कुछ और था। परंतु अब मैं पूरी तरह से बदल चुका हू। और इस शो में दर्शकों को मेरा नया अवतार जरूर पसंद आएगा। यह शो टाइम आउट विद इमाम 14 जुलाई से प्रसारित किया जाएगा।