एक्टर राहुल खन्ना जो कि काफी समय से कैमरे से दूरी बनाए हुए थे परंतु अब वे लौट आए है। जल्द ही राहुल, अनिल कपूर के टीवी शो 24 में तरूण खोसला के किरदार में नजर आएंगे।
यह किरदार एक बिजनेस टायकून का है जिसका अपना एक अलग लक्ष्य हैं। इंटरनेशनल सिरीज में यह रोल क्यूरी ग्रेहम ने निभाया था। यह एक कैमियो रोल है परंतु अत्यंत ही महत्वपूर्ण भी।
गौरतलब है कि राहुल ने अपना करियर 1994 में विजय नामक धारावाहिक से शुरू किया था। उसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज तथा इवेंट्स को होस्ट किया परंतु अब वे फिर से छोटे पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रहे हैं।
राहुल के अलावा इस शो में अनिल कपूर, अनुपम खेर, अनिता राज, टिस्का चोपड़ा तथा मंदिरा बेदी भी नजर आएंगे।