Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाइस ऑफ इंडिया के फाइनल में लता मंगेशकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें लता मंगेशकर वाइस ऑफ इंडिया
PR
आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका इंतजार म्यूजिक टैलेंट शो ‘अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया’ के प्रशंसक कर रहे थे। इस कार्यक्रम का फाइनल इस सप्ताह के अंत में होगा। निश्चित रूप से यह फाइनल रोमांचक और मनोरंजन से भरा होगा।

निर्णायक मुकाबला इश्मित और हर्षित के बीच होने वाला है और इन दोनों में से ही एक वाइस ऑफ इंडिया बनेगा। यह मुकाबला स्टार प्लस पर 23 और 24 नवंबर को रात 10 बजे देखा जा सकेगा।

फाइनल में एक बात और खास होने जा रही है। भारत की स्वर साम्राज्ञी एवं कंठकोकिला लता मंगेशकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगी। वाइस ऑफ इंडिया को लता के हाथों से ट्राफी मिलेगी। यह क्षण वह जिंदगी भर याद रखेगा।

कार्यक्रम के दौरान लताजी की उपस्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम के निर्माता एवं निर्देशक गजेन्द्रसिंह का कहना है ‘यह मेरे लिए सम्मान की बात है क्योंकि लताजी मेरे कार्यक्रम में पधारें यह मेरे जीवन का सपना था। मैं लता मंगेशकर को अपने कार्यक्रम में बुलाने के लिए पिछले 12 वर्षों से गुजारिश कर रहा हूँ। अंत में मेरा सपना सच होने जा रहा है। हालाँकि एसएमएस के माध्यम से जनता द्वारा की जाने वाले वोटिंग पर लताजी की राय अच्छी नहीं है। उन्होंने सिर्फ इस वजह से कार्यक्रम का हिस्सा बनना स्वीकार किया क्योंकि इसमें संगीत की परंपरा को कायम रखा गया है।‘

लताजी का कहना है ‘मैं और मेरे परिवार के सदस्य ग्रैंड फाइनल के अवसर पर मौजूद रहेंगे। इश्मित और हर्षित दोनों मुझे पसंद हैं। दोनों में से एक का चयन कर पाना बेहद मुश्किल है।‘

webdunia
PR
लताजी के साथ बॉलीवुड और टेलीविजन के ढेर सारे कलाकार इस अवसर पर मौजूद रहेंगे और दोनों प्रतियोगियों का उत्साह बढ़ाएँगे। 23 नवंबर को प्रसारित होने वाले सेलिब्रिटी स्पेशल एपिसोड में जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, बोमन ईरानी और विवेक अग्निहोत्री विशेष मेहमान होंगे।

तो तैयार हो जाइए, एक बड़े मुकाबले को देखने के लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi