स्टार प्लस के हिट धारावाहिक ‘बिदाई’ तथा जी टीवी के हिट धारावाहिक ‘मिसेस कौशिक की पांच बहुंए’ में दो अलग किरदारों को निभाने के बाद अभिनेत्री विभा छिब्बर अब जल्द ही ‘पुनर्विवाह’ की दूसरी कड़ी में भी नजर आने वाली हैं। ‘बिदाई’ और मिसेस कौशिक की पांच बहुंए’ में एक औरत के दो अलग-अलग स्वरूपों को प्रस्तुत करने के बाद विभा ‘पुनर्विवाह 2’ में स्पेशल अपीरियंस में नजर आएंगी।
शशि-सुमित मित्तल प्रोडक्शन के इस धारावाहिक में इस बार भी पुनर्विवाह को ही आधार बनाकर कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही एक स्पेशल किरदार भी इस धारावाहिक में जोड़ा जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस धारावाहिक की पहली कड़ी में वो खास किरदार शगुफ्ता अली ने निभाया था और अब इसी तरह के किरदार के लिए विभा छिब्बर को साइन किया गया है। खबर है कि ‘पुनर्विवाह’ की दूसरी कड़ी में विभा अभिनेता करण वी ग्रोवर की मांसी के किरदार में नजर आएंगी। उनका किरदार बेहद ही सकारात्मक तथा प्यारी महिला का होगा।
विभा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मैं ‘पुनर्विवाह 2’ में काम कर रही हूं परंतु मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता पाऊंगी क्योंकि मैंने अभी तक धारावाहिक की शूटिंग शुरू नहीं की हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही शशि-सुमित मित्तल के प्रोड्क्शन हॉउस के साथ काम करना चाहती थी और फाइनली मुझे यह मौका मिल ही गया।
उन्होंने जी टीवी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं जी टीवी की बेहद ही आभारी हूं जिन्होंने अपने धारावाहिकों में मुझे काम करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि ‘मिसेस कौशिक की पांच बहुंए’ धारावाहिक ने उनके करियर को गति दी है।