Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख ने सुनाई कविता

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या आप पाँचवी पास से तेज हैं शाहरुख खान
PR
25 अप्रैल से शुरू हुआ कार्यक्रम ‘क्या आप पाँचवी पास से तेज हैं?’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसका संचालन शाहरुख खान कर रहे हैं। वयस्क अपने आपको साबित करना चाहते हैं कि वे पाँचवी पास से तेज हैं, लेकिन दो अध्यापक और एक मॉडल पिछले में एपिसोड्स असफल रहें।

इस कार्यक्रम से पढ़ाई का महत्व स्पष्ट हो जाता है। जब पढ़े-लिखे लोग शर्मिंदा होकर कहते हैं कि वे पाँचवी पास से तेज नहीं हैं तो यह उन अध्यापकों और माता-पिता के लिए आँख खोलने के समान हैं जो यह मान रहे हैं कि उनके बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिल रही है।

इस शुक्रवार को शाहरुख की मुलाकात नए प्रतियोगियों से होगी। मुंबई के मुकुल श्रीवास्तव और 21 वर्षीय प्रियंका चटर्जी को परीक्षा देते हुए देखा जा सकेगा। मुकुल ने तो कई कठिन सवालों कों अपनी बुद्धि से हल कर लिया, लेकिन प्रियंका की शुरूआत ही चीटिंग से हुई।

यही नहीं शनिवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में प्रियंका तो शाहरुख से फ्लर्ट करने से भी नहीं चूकी। उन्होंने शाहरुख के साथ ‘ओम शांति ओम’ के रोमांटिक गाने पर डांस भी किया।

मॉडल नेहा कालरा भी प्रतियोगी के रूप में दिखाई देंगी। नेहा को लगता है कि पाँच उनका भाग्यशाली अंक है और वे पाँच करोड़ रुपए जीतने में सफल हो जाएँगी। शाहरुख के करोड़ों प्रशंसक उनके डिम्पल पर फिदा हैं और शाहरुख ने तो नेहा के डिम्पल से प्रभावित होकर कविता सुना दी।

रविवार 4 मई वाले एपिसोड में ठाणे के विकी रूसी और मुंबई की ज्योति सोनकर साबित करने आएँगे कि वे पाँचवी पास से तेज हैं। विकी रेलवे में टीसी है और अपने बच्चों की मदद से पूरी तैयारी के साथ आए हैं।

ज्योति एक डेंटल स्टूडेंट हैं और जीती गई रकम से अपना करियर बनाने की ख्‍वाहिश लेकर आई हैं। क्या होगा इन सबका? जानने के लिए ‍देखिए ‘क्या आप पाँचवी पास से तेज हैं?’ प्रत्येक शुक्रवार से रविवार रात आठ बजे स्टार प्लस पर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi