Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान और अजय ने लोकप्रिय बनाया खाकी वर्दी को : कविता कौशिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें चंद्रमुखी चौटाला
छोटे पर्दे की चंद्रमुखी चौटाला यानी कि टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक का कहना है कि सलमान की ‘दंबग’ और अजय देवगन की ‘सिघंम’ ने जिस तरह पुलिस की वर्दी को लोकप्रिय बनाया है। उससे लोगों में पुलिस का डर नहीं विश्वास उत्पन्न हुआ है।

सात वर्षो से चंद्रमुखी चौटाला बनी कविता कौशिक ने अपने निडर और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग की वजह से लोगों को हंसा-हंसाकर अपना दीवाना बना दिया था। उनका कहना है कि इस शो में उनके किरदार की वजह से लोगों में ये भावना बदल गई है कि पुलिस स्टेशन ऊबाऊ होते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं वो पहली अभिनेत्री हूं जिसने खाकी वर्दी को फिल्म ‘सिंघम’ और ‘दबंग’ के आने के पहले ग्लैमरस और सेक्सी बनाया। अपने दर्शकों से तीन महीने तक दूर रहने के बाद अब दर्शकों की प्यारी चंद्रमुखी चौटाला फिर से ‘एफआईआर’ में लौट आई हैं और जल्द ही अपने दर्शकों से रूबरू होंगी।

32 वर्षीय इस अभिनेत्री ने ‘एफआईआर’ को 2006 में शुरू किया था और अब वे एक बार फिर से अपने कमबैक के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही है।

कविता के शो को छोड़ने के बाद शो में 20 साल का गैप लाया गया था तथा इसमें ‘चक दे इंडिया’ फेम एक्ट्रेस चित्राशी रावत को चंद्रमुखी चौटाला की बिटिया ज्वालामुखी चौटाला के रूप में दिखाया जा रहा था।

अपने कमबैक के बारे में कविता का कहना है कि शो में वापस आकर में बेहद ही खुश हूं। ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार के बीच आ गई हूं। सूत्रों के अनुसार शो में चंद्रमुखी के बेबाक और निडर रूप के साथ-साथ कई एक्शन सिक्वेंसेस भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

यह शो जल्द ही 1000 एपिसोड पूरे करने वाला है। इस बारे में कविता का कहना है कि इस शो के 800 एपिसोड तो मैंने ही पूरे किए है तथा मुझे खुशी है कि इस शो के 1000वे एपिसोड में मैं इस शो का हिस्सा रहूंगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह शो सबसे ज्यादा चलने वाला शो है।

इस साल की शुरूआत में कविता हमें तोता वेड्स मैना’ में भी नजर आई थी जहां ‘एफआईआर’ में उनका किरदार बेहद ही बोल्ड था वहीं ‘तोता वेड्स मैना’ में उसके उलट वे शर्मीले अंदाज में नजर आई थी।

असल जिदंगी में अपने व्यवहार को लेकर उनका कहना है कि मैं असल जिंदगी में बेहद ही नॉटी तथा फनी हूं । मुझे किसी चीज का डर नहीं है। इसलिए मैं कुछ-कुछ चंद्रमुखी चौटाला की तरह ही हूं।

इसके साथ ही कविता नच बलिए के सीजन 3 में अपने बॉयफ्रेंड करण वी ग्रोवर के साथ अपने डांस का जौहर भी दिखा चुकी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आगे भी डांस रिएलिटी शोज में भाग लेंगी तो उनका कहना था कि डांस रिएलिटी शोज पैसे बनाने का एक जरिया है जहां पार्टिसिपेंट्स और जजेस को खूब पैसा दिया और कमाया जाता है इसलिए मैं इस तरह के शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं।

सूत्रों के अनुसार कविता जल्द ही एक फिल्म ‘डेमोक्रेसी प्राइवेट लिमिटेड’ फिल्म में नजर आएंगी जो कि राजनैतिक विषय पर आधारित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi