बॉलीवुड की प्रतिभावान अभिनेत्री जरीना वहाब ऐसे तो कई अपने जमाने में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। वे उम्र के इस मोड़ पर भी मां के किरदार के लिए निर्माता-निर्देशको की पहली पसंद है। फिल्म ‘अग्निपथ’ में दमदार भूमिका निभाने के बाद भी जरीना ने छोटे पर्दे से मुंह नहीं मोड़ा इसीलिए वे टेलीविजन के कई हिट धारावाहिक में हीरो-हिरोइन की मां के रूप में नजर आ ही जाती है।
धारावाहिक ‘यहां मैं घर घर खेली’ में करन वी ग्रोवर की मां का किरदार निभाने वाली जानी-मानी जरीना वहाब कलर्स चैनल के लोकप्रिय धारावाहिक ‘मधुबाला’ में भी मां की भूमिका निभाएंगी। इस बार जरीना, ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’ में सुल्तान की मां का रोल अदा करेंगी।
सुल्तान की मां के रूप में वह अदाकारी के कई रंग दिखाएंगी। प्यार करने वाली मां का भी और नफरत करने वाली औरत का भी। अभी तक सुल्तान की मां को सीरियल में दिखाया नहीं गया है, लेकिन अब कहानी कुछ इस तरह का मोड़ लेगी जिसमें सुल्तान और आरके की रिश्तेदारी निकलेगी।
सुल्तान की मां यानी जरीना वहाब का आरके से फैमिली कनेक्शन सामने आएगा। और वह आरके और उसके परिवार से बहुत नफरत करती है। जरीना का कहना है कि वह आने वाले महीने में शो के लिए शूटिंग की शुरूआत करेंगी।