समीरा रेड्डी की बहन सुषमा रेड्डी ‘चॉकलेट’ और ‘चुप चुप के’ जैसी कुछ फिल्मों में दिखाई दी थीं, लेकिन उनका करियर ठीक से आकार नहीं ले पाया। अब सुषमा जल्दी ही टेलीविजन पर दिखाई देंगी।
‘लक्ज़री होटल’ नामक एक कार्यक्रम अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम का संचालन सुषमा करेंगी। 13 एपिसोड के इस कार्यक्रम में शानदार होटल्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी।
सुषमा के मुताबिक जब उसे इस कार्यक्रम में एंकरिंग का प्रस्ताव मिला तो वे ना नहीं कह सकीं क्योंकि उन्हें यह प्रस्ताव काफी आकर्षक लगा। यह उनकी रूचि के अनुरूप भी है।