छोटे पर्दे के कई सफल कार्यक्रमों को टेलीकास्ट करने वाला चैनल स्टार प्लस अब जल्द ही अपने दर्शकों के लिए नए धारावाहिक का आगाज करने जा रहा है। एक बार फिर स्टार प्लस परिवार के रिश्तों पर अपने इस नए धारावाहिक को प्रस्तुत करेगा।
जल्द ही स्टार प्लस पर ‘एक ननंद की खुशियों की चाबी, मेरी भाभी’ नामक धारावाहिक शुरू होने जा रहा है। यह धारावाहिक ननंद और भाभी के रिश्ते पर आधारित होगा।
रिश्तों को बयां करते इस धारावाहिक कंवलजीत सिंह, सुप्रिया पिलगांवकर जैसे जाने-माने कलाकारों के अलावा विपुल गुप्ता, कांची कौल, रोहित सागर, श्वेता गौतम, ईशा कंसारा मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे।
‘एक ननंद की खुशियों की चाबी, मेरी भाभी’ धारावाहिक स्टार प्लस के ही सफल धारावाहिक ‘एक हजारों में मेरी बहना हैं’ को रिप्लेस करेगा जो कि दो बहनों के रिश्तों की कहानी थी। सूत्रों के अनुसार यह नया धारावाहिक जून में टेलीकास्ट किया जाएगा।