‘झलक दिखला जा’ के निर्णायक मुकाबले की तारीख नजदीक आती जा रही है। संध्या मृदुल और प्राची में वाक युद्ध शुरू हो चुका है। रिहर्सल के दौरान दोनों एक-दूसरे के खिलाफ बोलती नजर आती हैं। संध्या का कहना है कि उसकी प्रतिद्वंद्वी वह खुद है। इसका दूसरा मतलब यह निकलता है कि वह प्राची को तो अपने मुकाबले की भी नहीं मानती। वाइल्ड कार्ड के जरिए शो में वापसी करने वाली प्राची का कहना है कि मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है कि दूसरे मेरे बारे में क्या कहते हैं। मैं यहाँ विजेता बनने आई हूँ।
कैमरे के सामने आते ही दोनों तारीफ करते हुए एक-दूसरे को बेहतर डांसर मानती है। अब इसे सुनकर केवल हँसा ही जा सकता है। वैसे ‘झलक दिखला जा’ में भाग लेने का फायदा प्राची को मिला है। वह फरहान अख्तर के साथ एक फिल्म करने जा रही है। ऐसा शायद ही उसने कभी सोचा हो। प्राची ने पहले कभी डाँस नहीं किया, लेकिन उसके कोरियोग्राफर दीपक ने उसे एक बेहतरीन डांसर बना दिया है।