आदित्य रेडिज को लोग राघव या अम्माजी के बेटे के रूप में ज्यादा पहचानते हैं क्योंकि यह किरदार वे लोकप्रिय धारावाहिक ‘ना आना इस देस लाडो’ में निभा रहे हैं। इस धारावाहिक में बताया जा रहा है कि भारत में अभी भी लड़कियों के साथ किस तरह का भेदभाव किया जा रहा है।
आदित्य भी इससे बेहद दु:खी नजर आते हैं। लेकिन वे इस बात से खुश हैं कि वे एक ऐसे धारावाहिक से जुड़े हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को संदेश भी पहुँचा रहा है। उनका मानना है कि इससे लोग में जागरुकता भी आएगी और प्रभाव भी नजर आने लगा है। लड़कियाँ किसी भी बात में लड़कों से कम नहीं है।
बचपन से अभिनय के शौकीन आदित्य फिल्म और टेलीविजन दोनों पर काम करना चाहते हैं, लेकिन उनकी प्राथमिकता टीवी होगी। रोमांटिक रोल निभाने की उनकी इच्छा है और ‘आराधना’ जैसी फिल्म वे करना चाहते हैं।