असित मोदी के धारावाहिक ‘सारथी’ में मिकी दुदाने एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। इस बार उनका रूप बदला हुआ रहेगा। यानी कि वे बुरे आदमी के बजाय अच्छे आदमी के रूप में नजर आएँगे। इसी धारावाहिक में वे पहले खलनायक के रूप में दिखाई दिए थे।
धारावाहिक में दिखाया गया था कि उन्होंने जायदाद के मामले को लेकर अपने भाई का खून कर दिया और सजा के रूप में उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था। अब उनका चरित्र सुधरा हुआ दिखाई देगा।
मिकी अपनी वापसी से प्रसन्न है। वे कहते हैं ‘इस धारावाहिक में वापसी करने के बाद मैं बहुत खुशी महसूस कर रहा हूँ। इस बार मैं नए अवतार में नजर आऊँगा। ‘सारथी’ के सेट पर काम करना हमेशा आनंददायक रहा है। मैंने यहाँ बहुत कुछ सीखा है। काम के दौरान मेरे कई दोस्त बने हैं।‘ मिकी इसके पहले ‘पालकी’ और ‘फोर’ में भी काम कर चुके हैं।