Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

दाऊद के रिश्तेदार ने किया बिग बॉस 11 के पहले दिन हंगामा, सुना दिया गंदा शेर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिग बॉस
बिग बॉस रिएलिटी शो अपने तीखे अंदाज के लिए हमेशा ही चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार बिग बॉस 11 के पहले ही दिन घर में जमकर हंगामा हुआ। सलमान खान द्वारा होस्ट इस शो में उम्मीद के अनुसार लड़ाई, झगड़ा, बहस, आंसू और सेलिब्रेशन देखने को मिला। एक तरफ जहां सलमान के सामने मंच पर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता भिड़ गए, वहीं घर के अंदर दाउद की बहन हसीना पार्कर के दामाद जुबैर और सपना चौधरी के बीच एक भद्दे शेर सुनाने पर झगड़ा हो गया। 
 
दरअसल घर के अंदर सभी डाइनिंग टेबल पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच जुबैर ने कहा कि उन्हें एक नॉनवेज शेर याद आया है। जुबैर ने बिना कुछ सोचे शेर कह दिया, ऐसा सुनकर सपना चौधरी नाराज हो गईं और उन्होंने जुबैर से कहा, आपको देखना चाहिए था कि यहां महिलाएं भी बैठी हैं। आप सबके सामने इस ऐसी बात नहीं कर सकते। 
 
सपना की बात सुनकर जुबैर गुस्से में सपना पर चिल्लाने लगे जिसके बाद सपना रोने लगीं और उठ कर चली गईं। सपना को रोते देख टीवी एक्ट्रेस हिना आगे आईं और उन्हें समझाने लगीं। यहां हिना सपना को चुप करा रही थीं तो वहीं पुनीश और जुबैर की गरमा-गरम बहस हो गई। हालत यहां तक आ गई कि जुबैर ने अपना माइक उतारते हुए कहा कि घर से पहले उनसे हाथ जोड़कर कहा गया था कि किसी पर हाथ मत छोड़ना। अब देखते है यह गर्मी क्या गुल खिलाती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मीडिया तैमूर को अभिनेता बनाकर रहेगी : सैफ