तेनालीराम की कहानियां : कितने कौवे
तेनालीराम की कहानी : कितने कौवे
महाराज कृष्णदेव राय तेनालीराम का मखौल उड़ाने के लिए उल्टे-पुल्टे सवाल करते थे। तेनालीराम हर बार ऐसा उत्तर देते कि राजा की बोलती बंद हो जाती।
एक दिन राजा ने तेनालीराम से पूछा, 'तेनालीराम! क्या तुम बता सकते हो कि हमारी राजधानी में कुल कितने कौवे निवास करते हैं?'हां बता सकता हूं महाराज! तेनालीराम तपाक से बोले।महाराज बोले, बिलकुल सही गिनती बताना।जी हां महाराज, बिलकुल सही बताऊंगा। तेनालीराम ने जवाब दिया।
दरबारियों ने अंदाज लगा लिया कि आज तेनालीराम जरूर फंसेगा। भला परिंदों की गिनती संभव हैं?