Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'नपुंसक है ओसामा बिन लादेन'

हमें फॉलो करें 'नपुंसक है ओसामा बिन लादेन'
वाशिंगटन (एजेंसी) , सोमवार, 24 दिसंबर 2007 (12:43 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश की गृह सुरक्षा सलाहकार और व्हाइट हाउस की शीर्ष अधिकारी फ्रॉन टाउनसेंड ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को 'नपुंसक' करार दिया है। उन्होंने चुनौतीभरे अंदाज में कहा कि ओसामा अपना वीडियो संदेश प्रसारित करने से ज्यादा और कुछ क्षमता नहीं रखता।

टाउनसेंड ने कहा कि अमेरिकी अधिकारी इस वीडियो का अध्ययन कर ओसामा के स्वास्थ्य के साथ-साथ यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि इस वीडियो में कहीं कोई छिपा हुआ संदेश तो नहीं है। टाउनसेंड ने सीएनएन में 'लेट एडीशन' नामक कार्यक्रम में कहा कि ओसामा गुफाओं में छिपता फिर रहा है और सिर्फ गुमराह करने के लिए नपुंसकों की तरह वीडियो जारी कर रहा है।

गौरतलब है कि ओसामा गत तीन वर्षों में गत शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर वीडियो में नजर आया था। महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका में ९/११ की बरसी के कुछ दिन पहले ओसामा का वीडियो जारी होना अमेरिकावासियों में दहशत फैलाने से ज्यादा कुछ नहीं है।

छह साल बीते मगर जख्म... : अमेरिका जैसे ताकतवर देश पर हमला कर आतंकवादी संगठन अल कायदा ने जो घाव आज से छह वर्ष पूर्व यहाँ के नागरिकों को दिए हैं उनके घाव शायद अब तक भर नहीं पाए हैं। यही कारण है कि अल कायदा के नए वीडियो जारी होते ही यहाँ की जनता दहशतजदा हो जाती है। समय ने इस घटना को भूलने के लिए मरहम जरूर दिया है मगर कहते हैं कि जो घाव नासूर बन जाते हैं उन्हें भरने में भी उतना ही वक्त लगता है।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला यहाँ की जनता के लिए एक अप्रत्याशित घटना थी जिसका खामियाजा उन्हें अपनों को खोकर चुकाना पड़ा इसलिए इतने वर्षों बाद भी उनकी यादें अब भी ताजा हैं। वे हर वर्ष अपनों की आत्मा की शांति के साथ देश में अमन-चैन की कामना भी करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi