Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WEF Report 2023 : जीवन-यापन का संकट सबसे बड़ा अल्पकालिक जोखिम, WEF ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें World Economic Forum
, सोमवार, 16 जनवरी 2023 (12:24 IST)
नई दिल्ली/लंदन। विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने बुधवार को कहा कि दुनिया के सामने जीवन-यापन का संकट सबसे बड़ा अल्पकालिक जोखिम है। वैश्विक मंच ने साथ ही कहा कि जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने में विफलता सबसे बड़ी दीर्घकालिक चिंता है।

डब्ल्यूईएफ ने अगले सप्ताह दावोस शिखर सम्मेलन से पहले लंदन में अपनी वार्षिक वैश्विक जोखिम रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और अंतर्मुखी रुख के चलते आर्थिक बाधाएं और बढ़ेंगी। इसके चलते अल्पकालिक और दीर्घकालिक, दोनों जोखिमों में भी बढ़ोतरी होगी।

वैश्विक जोखिम रिपोर्ट-2023 को दुनियाभर के 1200 से अधिक विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और उद्योगपतियों से बात करके तैयार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, संघर्ष और भू-आर्थिक तनावों ने वैश्विक जोखिमों की एक श्रृंखला शुरू कर दी है। इनमें ऊर्जा और खाद्य आपूर्ति की कमी शामिल है। यह स्थिति 2 साल तक बनी रहने की आशंका है। इसके अलावा कर्ज भी महंगा हुआ है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर प्रदेश में पुरानी रंजिश में व्यक्ति ने की बहू की हत्या