Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चल साथ कि हसरत दिले महरूम से निकले

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिदवी अज़ीमाबादी
चल साथ कि हसरत दिले महरूम से निकले
आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले
फिदवी अज़ीमाबादी

हसरत - इच्छा, कामना
दिले महरूम - वंचित का दिल या वंचित दिल
अर्थ - शायर कह रहा है कि मुझे ज़िंदगी में तो तेरे साथ चलना कभी नसीब नहीं हुआ। अब मैं मर गया हूँ तो तू मेरे जनाज़े के साथ चल ताकि मेरी इच्छा पूरी हो सके और तू साथ चलेगा, तो मेरे जनाज़े की रौनक बढ़ जाएगी। आशिक की मय्यत धूमधाम से ही निकलनी चाहिए।

फ़िदवी अज़ीमाबादी कोई बहुत जाने - पहचाने शायर नहीं हैं। मगर कभी-कभी कोई एक शेर ऐसा हो जाता है, जो शायर को ज़िंदा रखता है। ये शेर तो लोकप्रियता की एक और सीमा लाँघ कर बातचीत का हिस्सा और मुहावरा बन चुका है। वैसे ऊपर जो दो लाइने आपने अभी पढ़ी उसे ग़ज़ल का मतला कहा जाता है। मतला का मतलब ज़मीन होता है। मतले में दोनों लाइनों की तुक मिलती है। यानी मतला इस बात की घोषणा है कि ग़ज़ल की ज़मीन क्या होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi