नया है लीजिए जब नाम उसका
बड़ी वुसअत है मेरी दास्तां में
- हाली
अर्थ - मेरी कहानी वही है, मगर उसमें बहुत फैलाव बहुत गहराई है क्योंकि जब भी मैं अपने महबूब का नाम लेता हूँ, वो नाम मुझे नया महसूस होता है। इसीलिए ये किस्सा किसी और के लिए भले ही पुराना हो जाए, पर मेरे लिए नहीं होगा। वुसअत का मतलब है फैलाव। वसीअ शब्द का मतलब भी यही है। एक अर्थ बड़ा और विशाल भी है।