हमको अज़ीज़ अपनों ने मारा
, गुरुवार, 2 दिसंबर 2010 (16:43 IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सिरीज के शेष तीन मैचों के लिए तेज गेंदबाज जहीर खान की भारतीय टीम में वापसी हुई है, जबकि एस श्रीसंथ को आराम दिया गया है। जहीर टेस्ट सिरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।चयनकर्ताओं ने शेष वनडे सिरीज के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना को भी आराम दिया है और उनके स्थान पर मुंबई के रोहित शर्मा को टीम में जगह दी है। बुखार के कारण पहला वनडे मैच नहीं खेल सके प्रवीण कुमार की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है।टीम इस प्रकार है- गौतम गंभीर (कप्तान), मुरली विजय, विराट कोहली, युवराजसिंह, सौरभ तिवारी, यूसुफ पठान, रिद्धीमान साहा, जहीर खान, आर अश्विन, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, रवींद्र जड़ेजा, आर विनय कुमार। (वेबदुनिया न्यूज)