Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल के एथलीट श्रीशंकर ने लंबी कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ हासिल किया टोक्यो ओलम्पिक टिकट

Advertiesment
हमें फॉलो करें केरल के एथलीट श्रीशंकर ने लंबी कूद में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ हासिल किया टोक्यो ओलम्पिक टिकट
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (00:12 IST)
पटियाला: केरल के लम्बी कूद के एथलीट एम् श्रीशंकर ने यहां नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ स्प्पोर्टस काम्प्लेक्स में आयोजित 24 वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार को 8.26 मीटर की छलांग के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और साथ ही जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए अपनी जगह भी बुक कर ली।
 
आज के दिन फर्राटा स्टार ओडिशा की दुती चंद को महिला 100 मीटर दौड़ में तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी से हार का सामना करना पड़ा। धनलक्ष्मी ने 11.39 सेकंड का समय निकालकर दुती चंद को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सनसनीखेज हार का स्वाद चखाया जबकि दिल्ली के अमोज जैकब ने 400 मीटर दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर जीत अपने नाम की। इन सबके बीच श्रीशंकर ने लम्बी कूद में अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से सॉरी वाहवाही अपने नाम कर ली।
 
विश्व में 24वें नंबर के एथलीट श्रीशंकर ने लम्बी कूद स्पर्धा में अपने पांचवें प्रयास में 8.22 मीटर की दूरी पारकर ओलम्पिक खेलों के लिए अपना नाम बुक कर लिया। श्रीशंकर ने 27 सितम्बर 20218 को भुवनेश्वर में बनाया अपना 8.20 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
 
श्रीशंकर के पहले चार प्रयास आठ मीटर 8.02, 8.04, 8.07 और 8.09. मीटर से ज्यादा के थे और अपने पांचवें प्रयास में जबरदस्त छलांग के साथ वो लक्ष्य हासिल कर लिया जिसका इन्तजार सभी को था। श्रीशंकर ने अपनी जीत के बाद कहा , “मैं हर उस व्यक्ति का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह परिणाम हासिल करते हुए देखा I मैं उन लोगों के सामने एक बात साबित करना चाहता था जो यह मान रहे थे कि 8.20 मीटर की छलांग मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। मैं वाकई बहुत खुश हूं। ”
 
पंजाब के गुरिन्दरविर सिंह ने 10.32 सेकंड में पुरुषों की 100 मीटर दौड़ जीत ली । उन्होंने सेमीफाइनल में 10.30 सेकंड का अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था।
 
महिला 100 मीटर दौड़ में 22 वर्षीया धनलक्ष्मी ने कमाल की तेजी निकलते हुए दुती चंद को चौंका दिया। उनका समय उनके सोमवार को निकाले गए 11.38 सेकण्ड के समय से एक सेकंड के 100वें हिस्से से धीमा रहा। दुती चंद इससे पहले अगस्त 2015 में भोपाल में अंतर रेलवे चैंपियनशिप में कोई खिताब नहीं जीत पायी थीं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड से मिली हार, टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी हैं मैच के मुजरिम