कोशिश करने वालों की हार नहीं होती... ये साबित करके दिखाया है स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने, जिन्होंने 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गौरान्वित कर इतिहास रच दिया।
मीराबाई इस साल टोक्यो में भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली एथलीट बनीं। वह अब तमाम लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। एक ओर जहां सोशल मीडिया पर मीराबाई को बधाईयां मिल रही हैं, तो इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जो आपका भी दिल छू लेगा।
दरअसल, इस वीडियो में एक छोटी बच्ची को उनके नक्शे कदम पर चलते देखा जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बच्ची वेटिलिफ्टिंग कर रही है, वहीं उसके पीछे टीवी पर मीराबाई चानू को ओलंपिक में प्रदर्शन करने वाला सीन चल रहा है। वीडियो में दिख रही छोटी बच्ची वेटलिफ्टर सतीश की बेटी है, जो कि मीराबाई चानू को देख उनके जैसे ही वेटिलिफ्टिंग कर रही है।
देखते ही देखते बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और इसपर मीराबाई चानू ने प्यार भरा कमेंट किया है।
ASP बनेगी मीराबाई चानू
बता दें कि, 26 वर्षीय मीराबाई चानू एएसपी बना दी गई हैं। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को इसकी घोषणा की। साथ ही सीएम बीरेन ने कहा कि, राज्य सरकार ने मीराबाई को एक करोड़ रूपये का इनाम देने का भी निर्णय लिया है और राज्य पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त भी करेगी।
गोल्ड में बदल सकता है रजत पदक
मीराबाई चानू के फैंस और पूरे देश के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल अब गोल्ड में बदल सकता है। दरअसल, चीनी खिलाड़ी होऊ झिऊई पर डोपिंग का शक है। टोक्यो में भारतीय समूह में एक संदेश है कि होऊ झिऊई का परीक्षण किया जा रहा है और अगर उनकी डोप टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ओलंपिक के नियमानुसार मीराबाई उनके गोल्ड मेडल लेकर सिल्वर जीतने वाले एथलीट को दे दिया जाएगा और सिल्वर पदक मीराबाई चानू ने जीता था।