Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tokyo Olympics: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एंडी मर्रे ओलंपिक से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tokyo Olympics: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एंडी मर्रे ओलंपिक से बाहर
, रविवार, 25 जुलाई 2021 (10:27 IST)
ब्रिटेन के दो बार के मौजूदा चैंपियन एंडी मर्रे दाएं पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रविवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा से हट गए।

ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर कनाडा के नौवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी के खिलाफ मैच से पूर्व यह फैसला किया।

मर्रे अपने जोड़ीदार जो सेलिसबरी के साथ मिलकर युगल में हालांकि खेलते रहेंगे। मर्रे और सेलिसबरी ने शनिवार को फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहूट को 6-3, 6-2 से हराया था।

मर्रे ने कहा, ‘‘मैं एकल से हटने पर वास्तव में निराश हूं लेकिन चिकित्सा दल ने मुझे दोनों स्पर्धाओं में से किसी एक में ही भाग लेने की सलाह दी थी। इसलिए मैंने एकल से हटने का मुश्किल फैसला किया। अब मेरा पूरा ध्यान युगल पर रहेगा।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tokyo Olympics: भारत के अर्जुन और अरविंद नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स के सेमीफाइनल में